Sandeep Lamichhane is a Nepalese cricketer who plays for the Nepal national team. He is a right-handed leg spin bowler. He is the first Nepalese cricketer to get a contract in the Indian Premier League as well as the first Nepalese to play in the Indian Premier League. Here are some interesting and unknown facts about Sandeep Lamichhane.
सन्दीप लामिछाने का जन्म नेपाल के स्यांजा जिले में हुआ था। वे बचपन में ही भारत आ गये और यहाँ से चौथी कक्षा की शिक्षा पूर्ण की। बचपन में सचिन तेंदुलकर व शेन वॉर्न उनके आदर्श थे। संदीप को नेपाल का सचिन कहना गलत नहीं होगा | आइये जानते हैं संदीप लामिछाने की ज़िन्दगी के उन्सुने किस्से